DAY NIGHT NEWS LUCKNOW
आज लालुपुर (कोटवा) बाराबंकी मे प्रभात सामाजिक एवं सांस्कृतिक संसथा द्वारा नशामुक्ति गोष्ठी का आयोजन कीया गया जिसमें नशे से होने वाले नुकसान तथा बिमारियों पर चर्चा कीया गया, साथ ही देश की युवा पीढ़ी को नशा से कैसे बचाया जाए इस पर भी गंभीर चर्चा की गई, नशा रोकने के लिए सरकार भी काफी कार्यरत है और युवाओं को नशे से होने वाली गंभीर बिमारियों से प्रचार एवं प्रसार के माध्यम से अवगत कराती रहती है, प्रभात सामाजिक एवं सांस्कृतिक संसथा की इस कर्यक्रम में मुख्य रूप से पुनम वरमा ,रेखा सिंह, जयोति तिरवेदी ,अखिलेश सिंह ने अपने विचार रखे कार्य करम मे अशोक कुमार पांडेय, रवि मिशरा ,नरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे तथा बडी संख्या मे लोगो ने भाग लिया