DAY NIGHT NEWS LUCKNOW
REPORT BY: JYOTI JAISWAL
सिलेंडर रिफलिंग के दौरान धमाके से हड़कंप।
गैस गोदाम में रिफलिंग के दौरान देर रात हुआ धमाका।
धमाके में दो लोग गंभीर रूप से घायल।
धमाके से गोदाम की टीन सेड और दरवाजे के उड़े परखच्चे।
घायलों को गोदाम संचालक अपनी कार से लेकर हुआ फरार।
सूचना पर पहुंची पुलिस को 500 खाली व भरे सिलेंडर मिले।
अवैध तरीके से कस्बे के अंदर संचालित हो रहा था गैस गोदाम।
कोतवाली अजगैन के नवाबगंज कस्बे का मामला।