DAY NIGHT NEWS LUCKNOW
Sanjay Kr. Yadav (Bureau Chief)
नेशनल हाईवे 28 पर भीटी रावत से लेकर सहजनवा और उसके आगे तक कई किलोमीटर तक लगा भयंकर जाम
लखनऊ की तरफ से आ रही लेन जो गोरखपुर जा रही है उस पर घंटों से गाड़ियां रेंग रही है
आपको बता दें मामला जनपद गोरखपुर के सहजनवा थाना अंतर्गत का है
कई एंबुलेंस भी घंटों जाम में फंसी हुई है
लखनऊ से गोरखपुर की तरफ जा रहे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के बाद भी घंटों से यात्री हो रहे हैं परेशान । पूरा मामला जनपद गोरखपुर के सहजनवा थाना अंतर्गत एनएच 28 का है