DAY NIGHT NEWS LUCKNOW
REPORT BY – VISHAL BHARTI
सीतापुर कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात अराजक तत्वों द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात उपद्रवियों द्वारा सलेमपुर गांव में स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षति पहुंचाई गई। इस मामले को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया व स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की।
सीओ सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि मामले में अज्ञात के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर ली गई है तथा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की नई मूर्ति स्थापित करवा दी गई है।
