DAY NIGHT NEWS
रिपोर्ट:-विशाल भारती
बात रामकोट थाना क्षेत्र के कस्बा रामकोट के चौराहे की है जब रामकोट थाना प्रभारी विजय कुमार भारी पुलिस बल के साथ रामकोट कस्बे का भ्रमण कर रहे थे तब उनकी नजर रामकोट चौराहे पर खड़ी एक बुजुर्ग महिला पर पड़ी उसको देखते ही प्रभारी जी उस महिला से मिलने तथा उसका हाल-चाल पूछने उसके पास पहुंच गए तो बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह सड़क के किनारे एक दुकान के पास रहती है उसका कोई सगा संबंधी नहीं है और वह एकदम अकेली है उसने थाना प्रभारी को बताया कि उसके पास रात में सर्दी के इस मौसम में ठंड से बचने के लिए कंबल नहीं है उसकी बात सुनते ही रामकोट थाना प्रभारी ने तत्काल एक कंबल खरीद कर उस महिला को भेंट कर दिया। कंबल मिलते ही 65 साल की बुजुर्ग महिला का चेहरा खुशी से खिल उठा। रामकोट थाना प्रभारी विजय कुमार ने एक बुजुर्ग महिला को कंबल भेंट कर मानवता की एक अनूठी मिसाल पेश की है