गाज़ीपुर।यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज विजय यात्रा शुरू करने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के समीप पखनपुरा पहुचे,
दोपहर डेढ़ बजे हेलीकाप्टर से पखनपुरा पहुचे अखिलेश ने जनता का सबसे पहले अभिवादन स्वीकार किया उसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा उत्तर प्रदेश की जनता को बधाई देता हूं,एक्सप्रेसवे बनने से यूपी के गाज़ीपुर बार्डर से दिल्ली के गाज़ीपुर बार्डर तक रास्ता सुगम और आसान हो जाएगा,इससे तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे,खासकर किसानों को एक्सप्रेसवे बन जाने से अपने माल को मंडियो तक पहुचाना आसान होगा,व्यापारियों को इससे फायदा पहुँचेगा।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे केशिलान्यास के समय जो समाजवादी पार्टी ने सपना देखा था वो सपना पूरा होता दिखाई नही दिया,पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सड़क किनारे मंडिया प्रस्तावित थी लेकिन बीजेपी सरकार ने नही बनाया,हमारी सरकार बनी तो हम सड़क किनारे मंडिया बनायेगे ताकि किसानों को फायदा मिल सके।इस दौरान सभा मे पहुचे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं,और नेताओं से पूरा सभास्थल भर गया।
करीब आधे घंटे सभा करने के बाद अखिलेश यादव एक्सप्रेसवे से ही समाजवादी रंग से रंगी बस से ही आज़मगढ़,लखनऊ के लिए निकल गए,जहा बीच रास्ते मे जगह जगह कार्यकर्ताओ ने अपने चहेते नेता का स्वागत किया।अखिलेश यादव जिंदाबाद,समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारों के साथ कार्यकर्ताओ का जोश देखते ही बन रहा था।हर कोई अपने चहेते नेता को नजदीक से देख लेने की कसक पाले हुए था।
मालूम हो कि अखिलेश यादव की 16 को ही रैली प्रस्तावित थी परन्तु जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने रैली का आदेश नही दिया था।जिसपर 16 को अखिलेश ने रैली रद्द करके 17 को किया।
कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षाकर्मियों की काफी तैनाती की गई थी।