DAY NIGHT NEWS LUCKNOW
दिनांक 12 नवम्बर 2021 को एहसास संस्था द्वारा संचालित रेलवे चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा चारबाग लखनऊ रेलवे स्टेशन NR पर चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली की गई। रैली का आरंभ स्टेशन निर्देशक श्री सुदीप कुमार सिंह सर द्वारा किया गया। रैली में उप स्टेशन अधीक्षक श्री अरविन्द सिंह बघेल सर, GRP इंस्पेक्टर श्री अंजनी कुंमार मिश्रा सर, RPF SI, चाइल्ड लाइन सदस्य सम्मिलित रहे। चाइल्ड लाइन 1098 से दोस्ती सप्ताह के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को 1098 के बारे जागरूक करना है।
शैलेश त्रिपाठी
कोऑर्डिनेटर
रेलवे चाइल्ड लाइन NR
चारबाग लखनऊ
9044843425