DAY NIGHT NEWS LUCKNOW
नवाबो के शहर लखनऊ में शाइनिंग स्टार्स इंस्टीटूट द्वारा 1 नवंबर को होटल द मनीष ईटिंग पॉइंट में भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देते हुए मेगा स्टार्स रनवे एवं टैलेंट हंट शो में मॉडलिंग के तीनों राउंड में भारतीय परिधान में मॉडल्स ने रैंप पर जलवा बिखेरा
शो के दौरान बहोत सारे बच्चों ने अपने प्रतिभा का जलवा बिखेरा जिसमे राजस्थान की सुपर मॉडल सिम्मी जैन ने भारतीय परिधान में रैम्पवॉक की, वही शाइनिंग स्टार्स इंस्टीटूट के इनिशिएटिव ( मातृछाया) की ब्रांड अम्बेसडर उन्नति श्री ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी/ शाइनिंग स्टार्स इंस्टीटूट ने अपना दूसरा इनिशिएटिव (प्रस्तुतिपरक) का ऐलान किया जिसकी ब्रैड अम्बेसडर जया सिंह बनाई गई और जहा एक ओर मॉडल पूजा सहानि, रितिका गुप्ता, आरुषि, शारदा ने रैंप पर जलवा बिखेरा वही दूसरी ओर किड्स मॉडलिंग में श्रेया, दिति, अविषि और वैष्णवी ने भी तरह तरह के पासेस दिए आपको बता दे कि फैशन शो फैशन डिज़ाइनर की बहोत महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है राजस्थान की टॉप डिज़ाइनर जो कि आये दिन उनके डिज़ाइन को लेकर चर्चा में रहती है उनकी डिज़ाइन की हुई खूबसूरत ड्रेस पहनकर मॉडल्स के चेहरों पर एक अलग ही चमक थी जिसकी दर्शको ने भी खूब प्रसंशा की / कृतिका, ख्याति, प्रणव, कृतिका, महिमा, वैष्णवी राजपुत और रीना वर्मा ने डांस की मनोरम प्रस्तुतियां दी/ आकर्ष ने गायन की प्रस्तुति दी तो वही भाविक ने भी मधुर सुरो से सबको लुभा लियाविवेक शर्मा ने मिमिक्री से सभी की तालिया अपने नाम कर ली , आन्या त्रिवेदी को पब्लिक द्वारा डांस का स्टार परफ़ॉर्मर एवं अंतरा गुप्ता को सिंगिंग का स्टार परफ़ॉर्मर चुना गया झा एक और बच्चो को प्लेटफॉर्म दिया गया तो वही दूसरी ओर उनके मनोरंजन के डांडिया का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चो ने जमकर मस्ती की और सेल्फी पॉइंट का भी लुफ्त उठाया शो के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर (शेर ए अवध) मेजर आशीष चतुर्वेदी एवं विशेष अतिथि इंटरनेशनल डांसर (सुप्रिया यादव) मौजूद रहे शाइनिंग स्टार्स इंस्टिट्यूट की टीम ज्ञानेंद्र सिंह सम्पूर्ण शुक्ला (एंकर) पूनम, सलोनी और आरती ने शो को मैनेज किया