DAY NIGHT NEWS
Vishal Kumar “Reporter”
रामकोट सीतापुर।आगामी त्योहारों दीपावली तथा भाई दूज को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कस्बे में रूट मार्च किया।थाना प्रभारी रामकोट विजय कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ कस्बे की गलियों का भ्रमण कर लोगों को भरोसा दिलाया कि लोग शांति व्यवस्था बनाए रखने में शासन प्रशासन का सहयोग करें तथा किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल थाने में अवगत कराएं तथा इसी दौरान थाना प्रभारी ने संदिग्ध बाइक सवारों को रोक कर पूछताछ की एवं तलाशी ली। और कस्बे के दुकानदारों से आगामी पर्व को मद्देनजर रखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा की शांति व्यवस्था भंग करने वाले अराजक तत्वों के प्रति कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एस एस आई करुणेश सिंह कांस्टेबल प्रवेश कांस्टेबल नितिन एवं कांस्टेबल मेराज आदि उपस्थित रहे
