DAY NIGHT NEWS SITAPUR
Vishal Kumar “Reporter”
रामकोट सीतापुर।शनिवार दिन में शराब ठेका के दक्षिण कंजड़न मोहल्ला के पास से जुआ खेल रहे तीन लोगो को गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया मौके जुए के फड़ 5270 रुपए नकद तथा ताश के 52 पत्ते बरामद हुए। तलाशी में भी आरोपितों के पास से 1400 रुपए बरामद हुए। आरोपितों में अबरार उम्र 36 वर्ष निवासी मोहल्ला पुरानी बाजार कस्बा रामकोट, रिंकू अवस्थी उम्र 24 वर्ष निवासी रामकोट, कमलेश उम्र 27 वर्ष निवासी रामकोट बाजार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। तीनों आरोपितों को गिरफ्तार करने में वरिष्ठ उप निरीक्षक कमलेश सिंह, कांस्टेबल भास्कर यादव तथा होमगार्ड रामचंद्र भार्गव ने सफलता प्राप्त की।