DAY NIGHT NEWS LUCKNOW
बुलंद हौसलों सच्ची सेवा भावना के साथ एवं सकारात्मक ऊर्जा बान होकर मन फाउंडेशन समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है इसी क्रम में मन फाउंडेशन द्वारा आज पूर्व की भांति टीकाकरण शिविर स्थान वैभवी मेडिकल स्टोर तिवारी मार्केट के सामने आशियाना लखनऊ में लगवाया गया आसपास के सभी लोगों ने शिविर का लाभ उठाया शिविर में आने वाले लोगों को निरंतर वैक्सीन लगाने के प्रति प्रेरित किया जा रहा है शिविर की समस्त व्यवस्था श्री रामेंद्र तिवारी जी द्वारा करवाई गई विशेष सहयोग श्री सतीश चावला जी एवं दीपक यादव का रहा
केयर इंडिया के सौजन्य से श्री रविंद्र लाल दास एवं श्री शिवेंद्र सिंह जी के विशेष सहयोग से यह शिविर लग पाया केयर इंडिया से आई टीम से मनीष कुमार धनलाल एवं यति का बहुत ही सराहनीय कार्य रहा
मन फाउंडेशन से सुधारानी बृजेश द्विवेदी की तरफ से आप सभी सम्मानित जनों का हृदय से बहुत-बहुत आभार धन्यवाद सहायता और मदद का यह प्रयास मन फाउंडेशन द्वारा आप सभी के सहयोग से निरंतर आगे भी चलता रहेगा
मन फाउंडेशन से सुधारानी बृजेश द्विवेदी राजकुमारी दीपक यादव उपस्थित रहे