डे नाइट न्यूज ब्यूरो चीफ संजय कुमार यादव की रिपोर्ट
विकास विभाग में हो रहे अनियमितताओं के खिलाफ स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने लगाया आरटीआई – समाजसेवी अनिल कुमार प्रजापति
Day Night News
Netional News Network
Sant kabir Nagar
संत कबीर नगर – सरकार बेशक सबका साथ सबका विकास का दावा करे किन्तु जगह जगह स्थानीय अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उत्तर प्रदेश शासन के गाइडलाइन के अनुरूप काम नहीं कर रहे हैं जिसके आड़े सिस्टम में व्याप्त भ्रष्ट कार्यप्रणाली विकास विभाग की पोल खोलती नज़र आ रही है। बात यदि करें बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की तो हमारी सरकार बेशक इन जनकल्याणकारी योजनाओं के सहारे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार परक जनक्रांति लाना चाह रही है किन्तु संबंधित जिम्मेदारों की भ्रष्ट कार्यप्रणाली बाधक बनती जा रही है जिससे आजीज विकास खंड नाथनगर के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत नियमानुसार कुछ आवश्यक बिन्दुओं की सूचना मांगी गई है। आशा करते हैं कि यदि ससमय सूचना सही ढंग से उपलब्ध हो गई तो आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सीडीपीओ,बी एम एम और एडीओ आईएसबी समेत कई जिम्मेदार गंभीर कार्यवाही के जद में आ सकते हैं और उनकी नौकरी भी सकते में पड़ सकती है तथा यदि सूचना देने में हीलाहवाली करते हैं तो अधिनियम के नियमानुसार दूतिय एवं तृतीय अपील होगी और जरुरत पड़ी तो फरियादी न्यायालय का शरण भी लेंगे किन्तु इस चुनावी समय में लड़ाई आर पार की होगी जैसा आक्रोश लोगों में देखने को मिल रहा है।