गाज़ीपुर:मंगलवार को मरदह पहुँचे सुभसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जहूराबाद के विधायक ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से कहा कि मेरी पार्टी भाजपा से गठबंधन कत्तई नही करेगी।भाजपा से गठबंधन की बात की चर्चा करने वाले लोग दिन में ही गठबंधन का सपना देख रहे है।पार्टी 27 अक्टूबर को आयोजित मऊ की रैली से भाजपा की प्रदेश से विदाई का आगाज करेगी।27 की रैली से भाजपा को समझ में आ जायेगा कि उसकी सत्ता से विदाई का समय आ गया है।