ग़ाज़ीपुर:पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने रविवार को कानून व्यवस्था की सुचिता बनाये रखने के लिए चार थानाध्यक्षों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया।मरदह बवाल मामले में थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पर गाज गिरी।उन्हें मरदह से हटाकर बिबेचना सेल भेजा गया।मरदह थाने की कमान बिबेचना सेल में रहे राजकुमार यादव को सौंपा गया।बिरनो थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के गुडवर्क का इनाम उन्हें मिला,उन्हें जिले का स्वाट टीम का प्रभारी बनाया गया।बरेसर थानाध्यक्ष संतोष कुमार को बिरनो थाना की कमान मिली।थानाध्यक्ष नोनहरा संजय कुमार मिश्रा को दिलदारनगर थाने में एसएसआई के पद पर तैनात किया है, वही थाना नोनहरा के एसआई विष्णु प्रताप गौतम को नोनहरा थाने की कमान सौंपी है।