डे नाईट न्यूज़ ब्यूरो चीफ संजय कुमार यादव की रिपोर्ट
जनपद संत कबीर नगर दिनांक 1210 2021
त्योहारों में बाधा डालने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई, । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल
Day Night News
Netional News नेटवर्क
Sant kabir Nagar
संत कबीर नगर 12 अक्टूबर 2021 आगामी त्यौहार दुर्गा नवमी दशहरा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन तथा 12 वफात को सकुशल संपन्न कराने के मद्देनजर कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिला अधिकारी दिव्या मित्तलव पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई,
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा कहा गया कि त्योहार के दौरान संभावित और कुछ अराजक तत्व शांति में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं इसलिए उनको चिन्हित कर उन्हें पाबंद किया जाए इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा जिलाधिकारी को पूर्ण तरीके से आश्वस्त करते हुए बताया गया कि आगामी त्योहारों में खलल पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ऐसी सूरत में पुलिस प्रशासन उनके ऊपर पैनी नजर जमाए हुए हैं कहीं से भी किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर उन्हें समय से पहले नजरबंद कर लिया जाएगा, इस संबंध में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा बताया गया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट ओं को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने सेक्टर की निगरानी करते रहे कहीं से भी किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई कराना सुनिश्चित करें, जनपद के संवेदनशील क्षेत्रों पर मोबाइल पेट्रोलिंग कराई जाए जिससे कोई अप्रिय घटना ना होने पाए त्योहारों के दौरान कोविड-19 वैश्विक महामारी से संबंधित शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करें,
बैठक के दौरान अपर जिला अधिकारी मनोज कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह , जिलाधिकारी धनघटा उप जिलाधिकारी मेहदावल उप जिलाधिकारी सदर खलीलाबाद तथा तीनों तहसीलों के तहसीलदार मौजूद रहे ,और त्योहारों को सकुशल निपटाए जाने के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा इन्हीं लोगों को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है,।