DAY NIGHT NEWS
ASHISH KUMAR (Bureau Chief)
मिश्रित, सीतापुर: 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महत्मा गांधी व पं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व कारागार राज्य मंत्री रामपाल राजवंशी ने गांव गांव पिछड़ा वर्ग संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत आंट में आयोजित जन सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है । उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों के कार्य काल में विकास की जगह सिर्फ विनाश ही किया है । गरीब पिछड़ा वर्ग आज भी उसी पावदान पर खड़ा है । सरकार पूरे प्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा कर रही है । लेकिन जमीनी स्तर पर सभी सड़के गड्ढा मुक्त के बजाय गड्ढा युक्त हो गई है । भाजपा सरकार ने अपने कार्य काल में झूठा प्रचार और सिर्फ नाम बदलने का काम किया है । महंगाई चरम सीमा पर है । रोजगार खत्म हो गया है । पढ़े लिखे युवा वे रोजगार होकर रोजगार की तलास में मजदूरी करने पर बिवस हो रहे है । किसान , ब्यापारी परेसान चल रहे है । प्रशासनिक अधिकारियों की इच्छा पूर्ती के चलते सरकारी लाभ अपात्रों को मिल रहा है । भाजपा सरकार में विकास के दावे सिर्फ शोशल मीडिया की सुर्खियों तक सिमट कर रह गए है । जमीनी स्तर पर हर वर्ग वेरोजगारी से संघर्ष कर रहा है । जो चुनाव आते ही भाजपा सरकार को सबक सिखाने हेतु ब्याकुल है । उन्होने आम जनता से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भारी समर्थन देकर प्रदेश का मुख्य मंत्री बनाने की अपील की है । इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी तालिब अंसारी , ब्लाक अध्यक्ष निशात मिर्जा , नसीम अंसारी , राजा सिंह दिग्विजय सिंह , पंकज कुमार यादव सहित सभी सपा कार्यकर्ता व आम जनता मौजूद रही
