डे नाइट न्यूज़ ब्यूरो चीफ संजय कुमार यादव की रिपोर्ट
जनपद – संतकबीरनगर दिनॉक 29-09-2021
02 अदद नाजायज चाकू के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
Day Night News
Netional News Network
Sant kabir Nagar
थाना महुली पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति / वस्तुओं एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान 02 अलग अलग स्थानों से 02 अभियुक्त नाम पता 1-रिंकू पुत्र हरिलाल निषाद निवासी कलानी उर्फ बढ़नी थाना चिलुवाताल जनपद गोरखपुर 2- सद्दाम पुत्र इस्लाम निवासी पटवरिया थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को प्रत्येक के कब्जे से क्रमशः 01-01 अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार कर थाना महुली पर मु0अ0सं0 284 / 2021 व 288 / 2021 धारा 4 / 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0नि0 श्री पारसनाथ यादव, हे0का0 सुरेन्द्र प्रसाद, हे0का0 अशोक सिंह, हे0का0 रवीन्द्र शुक्ला ।
अवैध शराब निष्कर्षण, बिक्री के खिलाफ की कार्यवाही के अन्तर्गत 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 04 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्त नाम पता 1-वीरेन्द्र पुत्र शंकर निवासी लोहरौली थाना बेलहरकला 2- खेलावन पुत्र गुंजन निवासी पचराडीह थाना बेलरहकला जनपद संतकबीरनगर प्रत्येक के कब्जे से क्रमशः 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना बेलहरकला पर क्रमशः मु0अ0सं0 182 / 2021 व 183 / 2021 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- उ0नि0 श्री अमर सिंह मय हमराह ।