DAY NIGHT NEWS LUCKNOW
Brijesh Dwivedi (Bureau Chief)
कोरोना महामारी की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए, डी एस डब्ल्यू एस संस्था द्वारा कैरितास इंडिया के सहयोग से लखनऊ के तीन स्लम बस्तियों में 81 मेडिकल किट का वितरण किया गया। जो इस प्रकार है। हैदर कैनाल बस्ती 30 परिवार शिवपाल सांवरिया, पार्षद के कार्यालय राजाजीपुरम में, श्रम बिहार नगर बस्ती व गढ़ी गनौरा बस्ती में 31 परिवारों को रईस अहमद, पार्षद के कार्यालय मवैया में, छितवापुर बस्ती 20 परिवारों को पूर्व पार्षद अमित सोनकर के कार्यालय चारबाग़ में मेडिकल किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान 81 लोगों को मेडिकल किट का वितरण किया गया और सभी से अनुरोध किया गया कि परिवारों को मेडिकल किट सामग्री स्टीम वैपुराइजर, इन्फर्ड थर्मामीटर, प्लस ऑक्सीमीटर आदि की आवश्यकता होने पर आस -पास के 20-20 परिवारों की मद्द करें। इस प्रकार संस्था समुदाय में 1620 परिवारों की मद्दत कर पायेगी। इस अवसर पर राजेश कुमार द्वारा सभी को कोविड 19 से बचाव व मेडिकल किट के प्रयोग करने और रख रखाव के विषय मे भी जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान परियोजना समन्वयक राजेश कुमार व आशीष कुमार और परियोजना अधिकारी अनिमेष विल्लिमस, क्षेत्रीय पार्षद भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष, महामंत्री साथ ही समाजवादी पार्टी से युवा मोर्चा अध्यक्ष अनीश राजा व युवा साथी उपस्थित रहे।
