गाज़ीपुर। भारत-पाकिस्तान युद्ध के हीरो रहे परमवीर चक्र विजेता शहीद अब्दुल हमीद की 56 मी शहादत दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज उनके पैतृक गांव धामुपुर पहुंचे जमुई से सांसद चिराग पासवान शहादत दिवस समारोह में लगभग आधे घंटे रहे और परमवीर और उनकी पत्नी की मूर्ति के आगे फूल चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया, उनके साथ ही सेना के कमांडर नितिन और सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस मौके पर चिराग पासवान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस परिवार से उनके पिताजी का बहुत पुराना रिश्ता रहा है और उनके पिताजी की इच्छा थी इसलिए आज मैं इस वीर भूमि पर आया हूं और यहां आने के बाद एक नई ऊर्जा का संचार हो रहा है एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में उनकी पार्टी तय करेगी और किससे गठबंधन करना है और कहां-कहां से चुनाव लड़ना है यह समय आने पर बता दिया जाएगा।