गाजीपुर।बहन और भाई के प्रेम और स्नेह का त्यौहार रक्षाबंधन जिले में परंपरागत और धूमधाम से मनाया गया।भाइयों ने बहन की रक्षा का संकल्प लेकर बहनों से अपने कलाइयों पर रक्षा सूत्र बधवाया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस विभाग की महिला उपनिरीक्षक व महिला आरक्षियों एंव ब्रह्कुमारी संस्थान की महिलाओं से राखी बंधवाकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया।त्योहार को लेकर बाजार में खूब चहल पहल रही।मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की खूब भीड़ रही।
सैदपुर बाजार,सादात,गाज़ीपुर शहर,मोहम्दाबाद, कासिमाबाद सहित ग्रामीण क्षेत्रो में बहने अपने भाइयों के यहाँ, भाई अपने बहनों के यहाँ रक्षाबंधन त्यौहार मनाने पहुँचे।जिले के मुख्य मुख्य जगहों सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भी मौजूद रही।