गाजीपुर। मुहर्रम के मौके पर बहरियाबाद के उत्तर मोहल्ला की अंजुमन हुसैनिया के तरफ से आने जाने वाले राहगीरों को बिस्किट और पानी की बोतल का वितरण किया गया।बिस्किट और पानी की बोतल पाकर राहगीर काफी खुश दिखे और नेक कर्मो के लिए शुक्रिया अदा किया।
इस मौके पर डॉ निसार अहमद,दानिश, वरा फकर सिद्दीकी,सादाब वरा,तारिक जमाल,अनीस वरा और अंजुमन हुसैनिया से सभी सदस्य मौजूद रहे।