डे नाइट न्यूज ब्यूरो चीफ संजय कुमार यादव की रिपोर्ट
जनपद संत कबीर नगर दिनांक 17/08/2021
बेलहर थांना क्षेत्र के जंगल बेलहर का रहने वाला व्यक्ति . नन्दौर से रूधौली सडक पर स्थिति बूधानाला राजघाट की घटना गोताखोर की मदद से तलाश जारी
Day Night News
Netional News Network
Sant kabir Nagar
बेलहर. संत कबीर नगर . बेलहर थांना क्षेत्र के राजघाट मंदिर के सामने से गुजरने वाली बूधानाला( नदी)के पानी में एक व्यक्ति नहाते समय गहरे पानी मे जाने से डूब गया सूचना पर परिजनों मे कोहराम मच गया मौके पर पुलिस पहुंची
मामला बेलहर थाना अन्तर्गत राजमन उम्र 50बर्ष . पुत्र रामदास निवासी जंगल बेलहर का रहने वाला था राजघाट मंदिर पर अक्सर आया जाया करता वह संत के भेषभूषा मे रहता था। सोमवार दोपहर बूधानाला मे नहाने के लिए गया ।पानी ज्यादा होने से बाहर नहीं आया उसका चप्पल और कमन्डल बाहर पडा रहा इससे लोगों ने डूबने की आसंका जताई और सूचना पर बेलहर थाना प्रभारी अपने पुलिस के साथ पहुंच गए। तलाश साम तक जारी रहा।मृतक राजमन के परिवार के लोग घटना स्थल पर पहुंचे थे ।
राजमन की पत्नी कमलावती का रो रोकर बुरा हाल है राजमन के तीन बच्चे है अर्जुन.30मुकेश 24आरती 18बर्ष का रो रोकर बुरा हाल है बेलहर जंगल के प्रधान के भाई संजय राय.चुन्ना सुनील राय पहुचकर परिवार के लोगों को भरोसा दिलाया और पुलिस के साथ लाश की तलाश मे जुटे रहे इस दौरान थांना प्रभारी समेत क्षेत्र के अन्य लोगों मौकेपर मैजूद रहे