DAY NIGHT NEWS LUCKNOW
मनुष्य के जीवन की सबसे पहली प्राथमिकता भोजन होता है लेकिन हर कोई इतना खुश किस्मत नहीं होता कि उसे दोनों वक्त का पौष्टिक भोजन प्राप्त हो सके लेकिन आप सभी के सहयोग से छोटे-छोटे प्रयास करते हुए मन फाउंडेशन यह कोशिश कर रहा है कि हमारे समाज के हर व्यक्ति तक बहुत अधिक ना सही उसकी जरूरत भर का राशन भोजन पहुंच सके इसी क्रम में आज मन फाउंडेशन द्वारा 17 अगस्त 2021 को रिक्शा कॉलोनी की विधवा महिलाओं और झाड़ू पोछा करने वाली महिलाओं को लगभग 60 महिलाओं को राशन वितरित किया गया सभी महिलाएं राशन पाकर बड़ी प्रसन्न हुई जिसका अनुभव हम सभी ने किया यह सच ही है अगर किसी के चेहरे पर एक मुस्कान आपकी वजह से आती है तो आपका मनुष्य जीवन सफल हो जाता है इसलिए जब भी अवसर मिले तो तो किसी की मुस्कुराहट की वजह बने परम आनंद की प्राप्ति होगी मन फाउंडेशन संकल्पित है समाज के उन लोगों तक पहुंचने के लिए जो जो बेसहारा या अपाहिज है राशन पाने वालों में कई लोग ऐसे हैं जिनको दोनों आंखों से दिखाई नहीं पड़ता लेकिन उनका हृदय जो दुआ देता है उसकी आवाज पूरी जीवन में खुशियां बिखेर देती है इस तरह की सच्ची सेवा के लिए जरूर याद करें मन फाउंडेशन को आप सभी के सहयोग से मन फाउंडेशन सदैव आगे बढ़ता रहेगा
सहायता और मदद का यह प्रयास मन फाउंडेशन द्वारा निरंतर आगे भी चलता रहेगा
मन फाउंडेशन से सुधारानी बृजेश द्विवेदी राजकुमारी उपस्थित रहे!!
