DAY NIGHT NEWS LUCKNOW
BRIJESH DWIVEDI “BUREAU CHIEF”
कहते हैं दुनिया में कोई ऐसा मुकाम या मंजिल नहीं जो इंसान की पहुंच से दूर हो जो लोग आज सफल हैं उन्होंने कुछ अलग सोचा और किया इन सभी की सफलता के पीछे एक ही कारण रहा है और वह है कि इन सभी व्यक्तियों ने कभी यह नहीं सोचा कि मैं यह काम नहीं कर सकता बल्कि अपने मन में यह सोच बना ली कि इसे मैं ही कर सकता हूं मेरा इस दुनिया में जन्म ही इसीलिए हुआ है कुछ इसी तरह मन फाउंडेशन भी सकारात्मक ऊर्जा के साथ आप सभी के सहयोग से समाज सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है इसी क्रम में आज जोनल पार्क निकट पावर हाउस पर कोरोना जांच शिविर लगवाया गया बहुत दूर दूर से लोगों ने आकर कोरोना जांच शिविर का लाभ उठाया अपनी आवश्यकता अनुसार दवाइयों का भी लाभ लिया शिविर में आने वाले लोगों को मन फाउंडेशन की ओर से निरंतर प्रेरित किया जा रहा है की वैक्सीन आप सभी के उत्तम स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है जगह-जगह वैक्सीन के कैंप लग रहे हैं आप सभी इस का लाभ उठाएं शिविर में सभासद श्री कौशलेंद्र द्विवेदी जी का बराबर सहयोग प्राप्त हो रहा है सभासद जी के सहयोग से मन फाउंडेशन आगे निरंतर इस तरह की सुविधाएं समाज के हित में उपलब्ध कराता रहेगा सीएचसी आलमबाग से डॉक्टर शाहिद रजा जी एवं उनकी टीम का सराहनीय सहयोग रहा मन फाउंडेशन आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता है
सहायता और मदद का यह प्रयास मन फाउंडेशन द्वारा निरंतर आगे भी चलता रहेगा
मन फाउंडेशन से सुधारानी बृजेश द्विवेदी राजकुमारी दीपक भाई उपस्थित रहे