डे नाइट न्यूज़ ब्यूरो चीफ संजय कुमार यादव की रिपोर्ट
जनपद – संतकबीरनगर दिनॉक 01-08-202
कोरोना वायरस (COVID-19) से बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु हिदायत दिया गया ।
Day Night News
Netional News Network
Sant Kabir Nagar
पुलिस अधीक्षक संकतबीरनगर डॉ कौस्तुभ द्वारा क्षेत्राधिकारी धनघटा श्री रामप्रकाश की उपस्थिति थाना महुली का औचक निरीक्षण किया गया, एवं थाना कार्यालय के अपराध रजिस्टर ,कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क ,बीट सूचना रजिस्टर ,फ्लाई शीट रजिस्टर ,कम्प्यूटर कक्ष, बन्दी गृह,महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया गया तथा मुकदमे से सम्बंधित वाहनो एवं थाने पर आने वाले आगन्तुको के समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु थानाध्यक्ष महुली को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाने के समस्त बीट प्रभारियों / बीट मुख्य आरक्षी तथा बीट आरक्षी की बीट बुट का अवलोकन किया गया व उसमे पाई गयी कमियों को बिन्दुवार सूचनाएं भरने के लिए निर्देशित किया गया । महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि बीट के मुख्य आरक्षी व आरक्षी द्वारा उनके बीट में रहने वाले जनप्रतिनिधियों, क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों, आपराधियों हिस्ट्रीशीटरों, वांछितों, अवैध कच्ची शराब कारोबारियों, शस्त्र लाइसेंस धारकों व अन्य अपराधियों के बारे में जानकारी रखे व बीट के गावों में जाकर वहां होने वाले घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करें जिससे कि होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिसकर्मियों को मॉस्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए ड्यूटी करने एवं कोरोना वायरस (COVID-19) से बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु हिदायत दिया गया ।